Nepal Plane Crash: नेपाल (Nepal) में रविवार (15 जनवरी) को बड़ा विमान हादसा (plane crash) हुआ था. इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को जीवित बचाया नहीं जा सका. अब तक 69 लोगों का शव मिल चुका है और 4 लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. इस बीच हादसे में जान गंवाने वाली एयरहोस्टेस (air hostess) ओशीन मागर (Oshin Magar) का एक वीडियो सामने आया है. टिक-टॉक वीडियो (TikTok video) में वो काफी खुश दिख रही हैं.
Nepal Plane Crash: विमान हादसे का शिकार हुए यूपी के 4 जिगरी दोस्त, हादसे का फेसबुक कनेक्शन आया सामने
वीडियो शेयर कर यूजर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अपने कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में वो विमान के अंदर का नजारा दिखा रही हैं हालांकि विमान में कोई मौजूद नहीं है.