Nepal Plane Crash: नेपाल (Nepal) में 15 जनवरी को एक यात्री विमान (passenger plane) दुर्घटनाग्रस्त (crashed) हो गया.विमान काठमांडू (Kathmandu) से पोखरा (Pokhara) जा रहा था. विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. जो विमान क्रैश हुआ वो यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक, जहाज को कैप्टन कमल केसी थे. पोखरा के सेती खोच में दुर्घटनाग्रस्त हुए जहाज में आग भी लगी. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
Jallikattu : तमिलनाडु के मदुरै में शुरू हुआ जल्लीकट्टू खेल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चश्मदीदों ने हादसे के बाद धुएं के गुबार को देखा. बताया जा रहा है कि काठमांडू में मौसम खराब था और यति एयरलाइन के एटीआर-72 विमान ने तय समय पर ही उड़ान भरी थी.