Nepal: नेपाल में सियासी हलचल तेज है. प्रचंड सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने भी प्रचंड सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इसके बाद पीएम प्रचंड की कुर्सी खतरे में आ गई है.
नेपाल की चौथी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने सरकार छोड़ने से पहले रविवार को एक बैठक की और गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला किया. जानकारी के मुताबिक सोमवार को पार्टी के सभी मंत्री अपना इस्तीफा सौंप देंगे.