दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड (Nepal PM Pushpa Kamal Dahal) की मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं ने आपसी रिश्ते को मजबूत करने पर जोर दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है 9 साल पहले देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होने सबसे पहले नेपाल की यात्रा की थी. उस समय उन्होने Highways, I ways and Transway यानी HIT का सुझाव दिया था. उन्होने कहा कि वो नेपाल के साथ ऐसा संबंध चाहते हैं जिसमें हमारे बीच सीमा की रुकावट न हो. इस मौके पर नेपाल के पीएम प्रचंड ने कहा कि उन्होने पीएम मोदी को नेपाल आने का निमंत्रण दिया है जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार कर लिया है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पीएम मोदी नेपाल का दौरा करेंगे.
Wrestlers Protest : पहलवानों के समर्थन में आज किसानों की महापंचायत, 50 खाप हिस्सा लेंगे
नेपाल और भारत के प्रधानमंत्रियों ने कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान रेलवे के कुर्था बीजलपुरा खंड की ई-योजना का अनावरण किया गया. इसके अलावा बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक भारतीय रेल कार्गो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दोनों नेताओं ने बिहार के मोतिहारी और अमलेखगंज तेल पाइपलाइन के फेज-2 का शिलान्यास किया गया. चार दिवसीय भारत दौरे पर आए नेपाल के पीएम प्रचंड और पीएम मोदी ने मिलकर कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई.