नेपाल (Nepal) के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल (President Ram Chandra Paudel) दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती हैं. उन्हें महाराजगंज के त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल से दिल्ली स्थानांतरित किया गया है. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन लेवल में गिरावट के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ आ रही थी. 78 साल के पौडेल पिछले 15 दिनों से बीमार हैं. वो लगातार एंटीबायोटिक्स खा रहे हैं लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ इसके बाद उन्हें एम्स भेजा गया है.
World Highest Population: भारत ने ली चीन की जगह, बना दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश
ये दूसरा मौका है जब राष्ट्रपति एक महीने के भीतर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इससे पहले पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें नेपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.