उत्तराखंड (Uttarakhand) के धारचूला (Dharchula) के घटखोला में तटबंध निर्माण कर रहे मजदूरों पर एक बार फिर नेपाल (Nepal) की ओर से पत्थरबाजी की गई. इस पथराव में वहां मौजूद डंपर और जेसीबी के शीशे टूट गए.
साथ ही डंपर का चालक भी जख्मी हो गया. इस घटना की सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता ने पुष्टि की है. वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजर इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि हमारे काम में 10-15 दिन की देरी हुई है.
ये भी देखें: सिर्फ चीन ही नहीं...एक और देश में कोरोना से हाहाकार...एक दिन में 315 लोगों की मौत
पिछले कुछ समय में नेपाल की ओर से की गई पथराव की ये 11वीं घटना है .आप को बता दें कि भारत और नेपाल के बीच रिश्ते काफी मजबूत हैं.लेकिन कुछ लोग बार-बार इस तरह पत्थरबाजी कर संबंधों को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. इसे भारत सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी देखें: मक्का में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, पानी पर तैरने लगी गाड़ियां