रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए नेपाल की ‘Tara Air’ के विमान का नेपाली सेना (Nepal Army) ने पता लगा लिया है. इस विमान में एक ही परिवार के चार भारतीयों समेत 22 यात्री सवार थे. इन यात्रियों और चालक दल के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है. नेपाली सेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, 'खोज और बचाव दल ने विमान दुर्घटना स्थल (Plane Crash Site) का पता लगा लिया है. बता दें तारा एयर का 9N-AET जुड़वां इंजन वाला विमान रविवार की सुबह लापता होने के कुछ घंटे बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
खराब मौसम बना रेस्क्यू में परेशानी
सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का विमान भूस्खलन के चलते लामचे नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नेपाल की सेना को खराब मौसम के चलते रेस्क्यू (Rescue) करने में मुश्किल का सामना करना पड़ा.
तारा एयर के इस विमान ने रविवार सुबह पोखरा से जोमसोम (Pokhara to Jomsom) के लिए उड़ान भरी थी. आखिरी बार विमान से सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर संपर्क हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि विमान केवल 15 मिनट की उड़ान के लिए गया था और इसमें 22 यात्री सवार थे.