अमेरिका (America) में एक नए ड्रग ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है. इस ड्रग (Drug) के इस्तेमाल करने वाले लोगों को खुले घावों के साथ सड़कों पर जॉम्बीज (zombies) की तरह देखा गया है. इस ड्रग के इस्तेमाल से त्वचा पर होने वाले ये घाव गंभीर होने पर और संपर्क में आने पर फैल भी रहे हैं. कुल मिलाकर लोगों की त्वचा वाकई सड़ रही है..
ये भी देखे: जंग को एक साल पूरा... दिल्ली में दिखाई दीं दर्द की तस्वीरें
फेडरल रिपोर्ट (federal report) बताती है कि अमेरिका में हर पांच मिनट में एक व्यक्ति ड्रग ओवरडोज (drug overdose)से मर जाता है. यह कोई एक ड्रग नहीं है. इसे दो ड्रग्स को मिलाकर लिया जा रहा है. इनमें से एक है जायलाजिन,(xylazine) जो जानवरों के इलाज मे इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़े:अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 1300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, हजारों उड़ानों में देरी