नए साल 2023 का आगाज हो चुका है. भारत में भले ही नए साल के आगाज में अभी कुछ घंटे बाकी हों, लेकिन टाइम जोन की वजह से ऐसे कई देश हैं, जहां नया साल (New Year 2023) दस्तक दे चुका है. प्रशांत द्वीप के देश सामोआ, टोंगा, किरिबाती में नए साल के आगाज के करीब 1 घंटे बाद न्यूजीलैंड (New Year Celebration in New Zealand) में नए साल का जश्न शुरू हुआ, जहां लोगों ने आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न कुछ इस तरह मनाया...
यहां भी क्लिक करें: Elon musk: नए साल में बदल जाएगा Twitter, एलन मस्क ने कर दिया बड़ा ऐलान