पूरी दुनिया में नए साल (New Year) का जश्न मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना (Covid-19) के साये में जश्न थोड़ा फीका ज़रूर पड़ रहा है, लेकिन लोगों की जोश में कोई कमी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में शानदार आतिशबाजी के साथ साल 2022 का स्वागत किया गया.
सिडनी शहर हमेशा ही अद्भुत आतिशबाजी की वजह से काफी सुर्खियों में रहता है. सिडनी के ओपेरा हाउस (Opera House) और हार्बर ब्रिज पर नए साल के दस्तक देते ही आतिशबाजी शुरू हो गई.
बता दें ऑस्ट्रेलिया, जापान (Japan) और साउथ कोरिया में नए साल का आगमन भारत से पहले हो जाता है. न्यूजीलैंड (New Zealand) में भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात से ही नए साल की शुरुआत हो चुकी है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल का स्वागत आतिशबाजी कर किया गया.
क्या है इतिहास?
ग्रिगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) के अनुसार पूरी दुनिया में एक जनवरी को नया साल मनाया जाता है. इस कैलेंडर की शुरुआत 1582 में हुई थी. इससे पहले रूस का जूलियन कैलेंडर प्रचलन में था. ग्रिगोरियन कैलेंडर के हिसाब से जनवरी साल का पहला महीना है, और साल का अंत दिसंबर में क्रिसमस के गुजरने के बाद होता है.
कैलेंडर को सूर्य चक्र या चंद्र चक्र की गणना पर बनाया जाता है. चंद्र चक्र वाले कैलेंडर में 354 दिन होते हैं. वहीं, सूर्य चक्र वाले कैलेंडर में 365 दिन होते हैं. ग्रिगोरियन कैलेंडर सूर्य चक्र पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: Omicron Alert: 'हो सकता है हम महामारी का सबसे बुरा दौर देखने जा रहे हैं...' बिल गेट्स ने चेताया