New York: न्यूयॉर्क की सर्वोच्च अदालत ने गुरुवार को अमेरिकी फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन की रेप की सजा को पलट दिया है. हार्वे विंस्टीन को साल 2020 में घोर यौन अपराध के आरोप में सजा हुई थी. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क कोर्ट ऑफ अपील्स ने पाया कि जज ने ऐसे फैसले लिए, जो अनुचित थे. महिलाओं को उन आरोपों के बारे में गवाही देने का निर्णय भी शामिल था, जो मामले का हिस्सा नहीं थे.
आपको बता दें कि 72र साल के हार्वे विंस्टीन जेल में 23 साल की सजा काट रहे हैं. साल 2006 में एक टीवी और फिल्म निर्माण सहायक के साथ जबरन ओरल सेक्स करने औऱ उस पर हमला करने के साथ ही 2013 में एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री से रेप और आपराधिक यौन कृत्य के आरोप में 2020 में उन्हें दोषी ठहराया गया था.
विंस्टीन की न्यूयॉर्क यौन अपराधों की सजा को पलटना और नए मुकदमे का आदेश देना एक चौंकाने वाला मोड़ लग सकता है, क्योंकि वह लोगों के मन में पूरी तरह से बदनाम व्यक्ति बन गए हैं. इसके अलावा, उन्हें लगभग 100 कथित पीड़ितों की सार्वजनिक गवाही के आधार पर दो शहरों में लंबी जेल की सजा सुनाई गई है, जिनकी कहानियां #MeToo आंदोलन का आधार थीं. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क में कानूनी दृष्टि से वीनस्टीन की सजा हमेशा विवादास्पद रही और उनकी अपीलों को हमेशा मौका मिला.
इसे भी पढ़ें- Canada की मोस्ट WANTED लिस्ट में भारतीय, क्या किया अपराध ?