USA: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के एक अपार्टमेंट (Fire in New York) में रविवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत (Death) हुई है. मृतकों में 9 बच्चे भी शामिल हैं. ब्रोंक्स अपार्टमेंट (Bronx Apartment) में हुए इस भीषण हादसे में लगभग 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें 5 अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. 19 मंजिला बहुमंजिला इमारत में लगी आग में 9 की हालत गंभीर बताई गई है. यह घटना अमेरिका की सबसे भीषण आवासीय आग हादसों में से एक है.
घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग किस वजह से लगी, इसकी जांच जारी है. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि यह ऐसी भयावह दुर्घटना है, जिससे हुए नुकसान का पता लगाना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: BJP-SP में तीखी जुबानी जंग, पीएम मोदी के बयान पर ये बोले अखिलेश यादव