New York Diwali Holiday: रोशनी का त्योहार दिवाली पर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में अब छुट्टी रहेगी. न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स (New York City Mayor Eric Adams) ने कहा कि उन्हें गर्व है कि राज्य के सदन और राज्य के सीनेट ने न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल (New York City Public Schools) में दिवाली पर छुट्टी रखने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है.
न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने कहा कि यह एक जीत है. समुदाय और प्रवासी नेताओं के साथ-साथ शहर के अधिकारियों व सांसदों के बीच एडम्स ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर लगातार बदल रहा है और दुनियाभर के समुदायों का स्वागत कर रहा है.
न्यूयॉर्क की प्रतिनिधि सभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार (jennifer prince) ने कहा कि दो दशकों से अधिक समय से, दक्षिण एशियाई और भारतीय-कैरिबियाई समुदाय ने इस पल के लिए संघर्ष किया है.जेनिफर न्यूयॉर्क राज्य की प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं.
न्यूयॉर्क सिटी स्कूल के चांसलर डेविड बैंक्स (New York City Schools Chancellor David Banks) ने कहा कि शहर में स्कूली बच्चों के लिए दिवाली की छुट्टी की घोषणा करना दिवाली पर स्कूल बंद रखने से ज्यादा इस बात पर जोर देता है कि हम अपनी सोच का दायरा बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हम उन्हें दिवाली तथा उसके इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं.