New York shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन सबवे मेट्रो स्टेशन (Brooklyn Subway Station) में मंगलवार को अंधाधुंध गोलियां चलाने वाले आरोपी की पहचान हो गई है. न्यूयॉर्क पुलिस ने उसकी तस्वीर जारी करते हुए जानकारी देने वाले को 50 हजार डॉलर के इनाम का ऐलान किया है.
पुलिस कमिश्नर कीचेंट सीवेल के मुताबिक संदिग्ध एक अश्वेत नागरिक है और करीब 5'5' लंबा पुरुष है, जिसने निऑन-ऑरेंज कलर की वेस्ट और ग्रे हुड वाली स्वेटशर्ट पहने हुए था. आरोपी का नाम फ्रैंक जेम्स बताया जा रहा है और उसकी उम्र 62 साल है. कमिश्नर ने कहा कि ये साफ है कि आरोपी का इरादा हिंसा था पर हम अब भी हमले के पीछे आरोपी के मंसूबे को नहीं जानते. मामले में हाई लेवल जांच की जा रही है, जिसमें न्यूयॉर्क पुलिस, FBI-न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ज्वाइंट टेररिज्म टास्क फोर्स और ATF शामिल है.
बता दें कि मंगलवार को सुबह न्यूयार्क के ब्रूकलिन में मेट्रो में यात्रा के दौरान गैस मास्क पहने एक बंदूकधारी ने हमला किया जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए. प्रशासन के मुताबिक, घायल हुए लोगों की जान को खतरा नहीं है. हमले में 10 को गोलियां लगी हैं, जिनमें पांच लोगों की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है. मौके से विस्फोटक भी बरामद हुए हैं.
Britain के PM बोरिस और पत्नी कैरी जॉनसन ने भरा जुर्माना, लॉकडाउन के दौरान कोरोना नियम तोड़ने का आरोप