New Zealand: विश्व की अग्रणी धूम्रपान विरोधी कानूनों की न्यूजीलैंड की योजना को रद्द कर दिया जाएगा. न्यूजीलैंड की नई सरकार ने ये फैसला लिया है. क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इसकी पुष्टि की है. इस कदम को तंबाकू उद्योग के लिए एक बड़ी जीत बताया गया है. क्रिस्टोफर लक्सन ने अपनी कंजर्वेटिव नेशनल पार्टी के चुनाव जीतने के छह सप्ताह बाद कार्यभार संभाला.
क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा कि वह मुद्रास्फीति पर काबू पाने और ब्याज दरों को कम करने को प्राथमिकता देंगे.उन्होंने यह भी पुष्टि की कि वह पिछले साल अपनाए गए तथाकथित 'पीढ़ीगत धूम्रपान प्रतिबंध' (Generational Smoking Ban) को खत्म कर देंगे जो 2008 के बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाता है.
Israel-Hamas War: एलन मस्क ने बेंजामिन नेतन्याहू के साथ युद्ध प्रभावित इजराइली क्षेत्र का किया दौरा