सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) की एक लव स्टोरी की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. यहां एक लड़की के लिए दुनिया के दो सबसे अमीर लोगों (World Richest Man) के बीच विवाद चल रहा है. चर्चा है कि सिलिकॉन वैली की एंटप्रिंन्योर निकोल शैनाहन (Nicole Shanahan) दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) को डेट कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खबर के मीडिया में सामने आने के बाद एलन मस्क ने इससे इंकार किया है. हालांकि निकोल शैनाहन गूगल (Google) के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) की पत्नी हैं. यही वजह है कि यह लव ट्रायंगल दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है.
ये भी पढ़ें: Swayamvar Mika Di Vohti: Mika Singh को मिली उनकी वोटी, Akanksha Puri ने जीता मीका का दिल
तलाक की थी घोषणा
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक निकोल शैनाहन और गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन पिछले 3 साल से शादी शुदा हैं लेकिन उन्होंने जून में घोषणा की थी कि वो तलाक लेने की योजना बना रहे हैं. सर्गेई ब्रिन ने कहा था कि उनके बीच "ऐसे मतभेद हैं जो दूर नहीं किए जा सकते".
ब्रिन ने शादी से पहले एक एग्रीमेंट पर किए थे दस्तखत
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक वीकली के अनुसार मिस शैनाहैन और मिस्टर ब्रिन ने शादी से पहले एक एग्रीमेंट पर दस्तखत किए थे और फिलहाल ये दोनों अपने तलाक की शर्तों पर बातचीच कर रहे हैं. शैनाहन एक वकील हैं और लीगल इंफॉर्मेटिक्स में कोडएक्स में फेलो हैं. उन्होंने क्लीयर एक्सेस आईपी की स्थापना की थी. यह पेलो ऑल्टो बेस कंपनी है जो पेटेंट मालिकों की मदद करती है.