Nigeria Church Attack: दक्षिण पश्चिम नाइजीरिया के एक कैथोलिक गिरजाघर में लोगों पर रविवार को हथियारबंद हमलावरों (firing) ने हमला कर दिया और विस्फोट (exploded) भी किया, जिसमें कम से कम 50 लोगों (50 killed) के मारे जाने की आशंका है. मृतकों में कई बच्चे शामिल हैं. हमलावरों ने ऑन्दो राज्य के सेंट फ्रांसिस कैथोलिक गिरजाघर को निशाना बनाया. यह हमला तब किया गया जब श्रद्धालु ईसाइयों (christian devotees) के त्योहार ‘पेंटेकोस्ट संडे’ के मौके पर वहां जमा हुए थे. हमलावर चर्च के मुख्य पादरी (chief priest) को अगवा कर ले गए हैं.
अधिकारियों ने मौत के बारे में तत्काल कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है. नाइजीरियाई संसद के निचले सदन के सदस्य टिमिलीन ने कहा कि कम से कम 50 लोग मारे गए हैं, हालांकि अन्य लोगों बताया है कि मृतकों की संख्या इससे ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Brutal murder in Punjab: एक और हत्याकांड से दहला पंजाब, सरेआम युवक की गला रेतकर हत्या
बता दें नाइजीरिया का एक बड़ा हिस्सा इस्लामी चरमपंथ का सामना कर रहा है, जबकि ऑन्दो को नाइजीरिया का सबसे शांत राज्य माना जाता है.