Nigeria Boat Accident: उत्तरी नाइजीरिया में एक शादी ( wedding) से लौट रहे लोगों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से करीब 100 लोगों की मौत (100 people) हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि घटना कैसे हुई इस बात की साफ जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को नाइजर राज्य के निकट क्वारा में मौजूद नाइजर नदी में नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि ये सभी नाइजर राज्य के एगबोटी गांव में एक रात के विवाह समारोह से लौट रहे थे. बता दें कि इस हैरान करने वाली दर्दनाक घटना की खबर सुनकर लोगों में मातम का माहौल है.
इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग हादसे में मारे गए लोगों की शवों को निकालने में जुटे गए. आशंका है कि मरनेवालों की संख्या और बढ़ सकती है.
पुलिस प्रवक्ता ओकासनमी अजयी ने बताया कि नौका क्वारा राज्य के पटेगी जिले में नाइजर नदी में सोमवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हुईय अब भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं और स्थानीय लोग तथा पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
हादसे की वजह की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है. स्थानीय प्रमुख अब्दुल गाना लुकपाडा ने कहा, नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. उसमें करीब 300 लोग सवार थे, और जब नाव पानी के अंदर एक बड़े लट्ठे से टकराई तो क्षतिग्रस्त हो गई और इतना बड़ा हादसा हो गया.
क्वारा के गवर्नर अब्दुलरहमान अब्दुलराज़क के कार्यालय ने बयान जारी कर शोक व्यक्त किया है. बता दें कि नाइजीरिया में अक्सर लोग स्थानीय रूप से बनाए गए जहाजों का उपयोग करते हैं, जिसके कारण इस तरह के हादसे होते रहते हैं.