पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस (debate on no-confidence motion against imran khan government) के दौरान बेहद ही नाटकीय घटनाक्रम दिखाई दिया. नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) में गजब की नौटंकी हुई. डिप्टी स्पीकर सांसदों से सवाल पूछने के लिए कहते रहे और सभी नो कॉन्फिडेंस मोशन पर वोटिंग की गुजारिश करते रहे... कार्रवाई शुरू होते ही स्पीकर ने महिला सांसद तैरा औरंगजेब को बोलने के लिए कहा. उनके न बोलने पर चौधरी फकीर मोहम्मद को सवाल पूछने के लिए कहा गया. मोहम्मद ने कहा कि सर मेरी गुजारिश है, आप प्लीज वोटिंग करवाइए...
इसके बाद उठी सांसद साजिया को कहा, नो कॉन्फिडेंस पर वोटिंग जल्द से जल्द करा दीजिए. फिर नंबर आया तैरा औरंगजेब का... उन्होंने भी यही कहा- नो कॉन्फिडेंश मोशन पर जल्द करवाएं... और कुछ नहीं कहना... डिप्टी स्पीकर एक एक करके सांसदों को सवाल पूछने के लिए कहते रहे और सभी अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की बात ही कहते रहे...
मरियन औरंगजेब साहिबा ने यही कहा और फिर नंबर आया शेख असगर का... असगर ने कहा कि जल्दी वोटिंग करवा लें, आपकी भी जान छूट जाएगी... अब बारी थी डिप्टी स्पीकर की. उन्होंने कहा- मुझे लगता है... सवाल को लेकर कोई भी संजीदा नहीं है. ऐसे में कार्रवाई 3 अप्रैल 2022 को सुबह साढ़ 11 बजे तक मुल्तवी की जाती है.