पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है. राजनीतिक अटकलों के बीच पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ (Former Prime Minister Nawaz Sharif) की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) ने नए पीएम उम्मीदवार का नाम जारी कर दिया है.
नवाज शरीफ की बेटी (Nawaz Sharif Daughter) और PML-N की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज (PML-N Vice President Maryam Nawaz) ने बताया कि शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पीएम कैंडिडेट बनाने का फैसला पार्टी ने कर लिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इमरान खान के खिलाफ लाया जा रहा अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion Against Imran Khan) कामयाब होगा.
मरियम ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) के बाहर कहा कि सभी विपक्षी दल पीएम उम्मीदवार तय करेंगे लेकिन PML-N ने शहबाज शरीफ को कैंडिडेट बनाने का फैसला लिया है.
नवाज शरीफ की बेटी ने इमरान को चेताया कि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) टूट चुकी है और इमरान का मामला अब खत्म हो चुका है. मरियम ने कहा कि इमरान, अविश्वास प्रस्ताव के डर से नेशनल असेंबली का सेशन लेट करना चाहते हैं. ये कोशिश संविधान और अनुच्छेद 6 का उल्लंघन होगी.
देखें- इमरान खान OIC बैठक के बाद दें इस्तीफा... पाकिस्तान सेना प्रमुख बाजवा ने दिया अल्टीमेटम