Nobel Prize For Chemistry 2022: रसायन शास्त्र यानी केमिस्ट्री के लिए इस साल दिए जाने वाले नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है जिसमें इस बार संयुक्त रूप से तीन लोगों को ये पुरस्कार दिया जाएगा. क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के विकास के लिए कैरोलिन आर. बेट्रोजी, मोर्टन मेल्डेल और के. बेरी शार्पलेस को इस साल का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा.
नोबेल प्राइज अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि कैरोलिन आर. बेट्रोजी (Carolyn R. Bertozzi), मोर्टन मेल्डेल (Morten Meldal) और के. बेरी शार्पलेस (K. Barry Sharpless) को "क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के विकास के लिए" के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. जानकारी के अनुसार कैरोलिन आर बर्टोजजी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमरीका में कार्यरत हैं. जबकि मोर्टन मेल्डल डेनमार्क की यूनिवर्सिटी ऑफ कोपनहेगन में कार्यरत हैं. के बैरी शार्पलेस अमरीका के स्क्रिप्स रिसर्च सेंटर के लिए काम करते हैं.
ये भी पढ़ेंं: Drone Varun : इंसान को लेकर उड़ने वाला देश का पहला ड्रोन तैयार, जानें क्या है खासियत
क्यों दिया जाता है नोबेल पुरस्कार?
डायनामाइट के आविष्कारक और स्वीडन के एक धनी व्यवसायी अल्फ्रेड नोबेल ने इस पुरस्कार की स्थापना की थी. 1896 मेंअपनी मृत्यु से एक वर्ष पहले उन्होंने अपनी वसीयत में इसकी व्यवस्था की. जिसके बाद साल 1901 से हर साल विज्ञान, साहित्य और शांति जैसे क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है. बाद में अर्थशास्त्र को भी इसमें शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें: Nobel Peace Prize: नोबेल शांति पुरस्कार की दौड़ में मोहम्मद जुबैर और प्रतीक सिन्हा, टाइम की रिपोेर्ट