North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong Un) एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. दरअसल, शुक्रवार को उन के पिता किम जोंग-इल की 80वीं जयंती थी. इस मौके पर किम लंबे समय बाद कैमरे पर नजर आए. बता दें कि किम की एक झलक पाने के लिए उत्तर कोरिया के हजारों नागरिक सैमजियन शहर में जोंग-इल की प्रतिमा के सामने मौजूद थे.
ये भी पढें: बढ़ी युद्ध की आहट, पूर्वी यूक्रेन में कार के अंदर हुआ जबरदस्त धमाका
हालांकि इस दौरान उत्तर कोरिया के सैमजियन शहर में हुए कार्यक्रम में कई कलाकारों को इस जमा देने वाली सर्दी में ठंडे पानी के भीतर उतरकर परफॉर्म भी करना पड़ा. वहीं इसके साथ लोग मायनस 15 डिग्री सेंटीग्रेड पर आधा घंटे तक बिना दस्ताने व टोपी पहने अपने नेता का भाषण सुनते रहे.
बता दें कि किम जोंग उन के पिता किम जोंग-इल की मृत्यु 2011 में हुई थी. उनके बाद सत्ता संभालने वाले किम जोंग-उन अपने पिता की याद में हर साल डे ऑफ शाइनिंग स्टार कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हैं.