North Korea claims ‘radioactive tsumani’ weapon : नॉर्थ कोरिया (North Korea) के एक नए कदम ने दुनिया में सनसनी मचा दी है. नॉर्थ कोरिया ने बड़े पैमाने पर ‘रेडियोएक्टिव सुनामी’ (Radioactive Tsunami) पैदा करने वाले हथियार के परीक्षण का दावा किया है. इस हथियार को एक परमाणु ड्रोन (Nuclear Drone) बताया जा रहा है.
एक्सपर्ट्स को आशंका है कि यह हथियार कोई नया बड़ा खतरा हो सकता है. यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप (Korean Peninsula) पर समंदर में विमानवाहक स्ट्राइक ग्रुप (Aircraft Carrier Strike Group) और दूसरे आधुनिक हथियार तैनात करने की कथित योजना बना रहा है.
हाल फिलहाल में जिस तरीके से नॉर्थ कोरिया हथियारों का परीक्षण कर रहा है और अमेरिका-साउथ कोरिया ( US-South Korea) संयुक्त सैन्य अभ्यास (Joint Military Exercise) की रफ्तार भी बढ़ गई है उसे देखते हुए सैन्य तनाव चरम पर है.
नॉर्थ कोरिया की ऑफिशियल ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (Korean Central News Agency) ने कहा कि नया हथियार ‘नेवी स्ट्राइक ग्रुप और दुश्मन के अहम operational ports को बर्बाद करने के लिए समुद्र के भीतर विस्फोट करके बड़े पैमाने पर रेडियोएक्टिव सुनामी लाने और समंदर में छिपकर वार करने’ के लिए बनाया गया है.
इस ड्रोन का नाम कोरिया शब्द ‘‘हेइल’’ है जिसका मतलब लहरें या सुनामी होता है. उत्तर कोरिया के आधिकारिक ‘रोदोंग सिनमुन’ अखबार ने किम की तस्वीरें छापी है जिसमें वह एक अज्ञात स्थान पर टॉरपीडो के आकार की एक बड़ी वस्तु के सामने बैठकर मुस्कुराते हुए दिखायी दे रहे हैं.
ये भी देखें- उत्तरी कोरिया: परेड में खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल की नुमाइश !