North Korea: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग एक बार फिर से बौखला गए हैं. नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया के नजदीक फिर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. इससे जापान और दक्षिण कोरिया अलर्ट पर हैं. जापान ने इस बात का दावा किया है. जापान के पीएम कार्यालय ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, 'आपातकालीन चेतावनी, उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी है.'
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि उसने मिसाइल का पता लगा लिया है, लेकिन अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया. प्योंगयांग द्वारा संदिग्ध मिसाइल प्रक्षेपण 14 जनवरी के बाद से इस साल का दूसरा प्रक्षेपण है.
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में किम जोंग ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की प्रमुख बैठक में कहा था कि साल 2024 में उनका देश तीन अतिरिक्त सैन्य टोही उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा, और ज्यादा परमाणु हथियार बनाएगा और आधुनिक मानव रहित लड़ाकू के सामान भी बनाएगा.
इसे भी पढ़ें- Putin 5वीं बार बने रूस के राष्ट्रपति, नए रिकॉर्ड के साथ जीता चुनाव...अमेरिका को आपत्ति !