साल 2023 के अक्टूबर से ही इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है.इस युद्ध में अबतक 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हमास के अंत का लक्ष्य लेकर ग़ज़ा पर बम बरसा रहे इजरायल को एक बड़ा झटका लगा है. नॉर्वे, आयरलैंड और स्पेन ने फलस्तीन को देश के रूप में मान्यता देना की घोषणा कर दी है.
नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गार स्टोर ने कहा कि इजरायल के हक़ में यही है कि टू-स्टेट सॉल्यूशन हो जाए.दरअसल, टू-स्टेट सॉल्यूश का मतलब है कि इजरायल और फलस्तीन दोनों को देश का दर्जा मिलेदरअसल, टू-स्टेट सॉल्यूश का मतलब है कि इजरायल और फलस्तीन दोनों को देश का दर्जा मिले. भारत भी टू-स्टेट सॉल्यूशन की वकालत करता आया है.पीएम जोनास गार स्टोर ने आगे कहा कि जबतक फलस्तीन को देश की मान्यता नहीं दी जाती तबतक मध्य पूर्व में शांति नहीं हो सकती.