Re-Election in Pakistan: क्या पाकिस्तान के PM इमरान खान ने हार मान ली है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इमरान खान ने देश की आवाम से 27 मार्च को उनके साथ निकलने की अपील की है.
उधर, पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed) ने भी इस बात को माना है कि देश में दोबारा चुनाव हो सकता है.
बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) की पार्टी के करीब 24 सांसदों के बागी होने के बाद विपक्ष उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. विपक्ष का दावा है कि इमरान खान के पास बहुमत नहीं है. इसलिए वे लगातार अविश्वास प्रस्ताव को टाल रहे हैं.
इसी बीच इमरान खान ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि, 'इस मुल्क में डाकुओं का टोला, जो 30 साल से देश को लूट रहा है, वो खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहा है, ये टोला इकट्ठे होकर पब्लिक के नुमाइंदों यानी सांसदों को खरीद रहा है. उनके पैसे लगाए जा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें| Russia-Ukraine War Updates: जंग में उतरने को तैयार US, मारियुपोल में तबाही... युद्ध से जुड़े 15 अपडेट्स