पोप फ्रांसिस ने Priests को अप्रूवल दिया है जिसके बाद अब वो सेम-सेक्स कपल्स को bless कर सकेंगे. एक ऐतिहासिक फैसला देते हुए वेटिकन ने कहा कि, "रोमन कैथलिक पादरी समलैंगिक जोडों को आशीर्वाद दे सकते हैं."
रिपोर्ट्स की मानें तो पोप फ्रांसिस ने कहा कि, सेम सेक्स कपल्स को कुछ परिस्थितियों में bless किया जा सकता है और ये सिर्फ इस बात का संकेत है कि सबको स्वीकार करते हैं.
खबर है कि नए आदेश में ये भी कहा गया कि ये शादियां चर्च के नियमित अनुष्ठान या धर्मविधि का हिस्सा नहीं होनी चाहिएं.
बता दें कि पोप फ्रांसिस ने अक्टूबर में इस बात के संकेत दिए थे कि सेम-सेक्स कपल्स के मामले में आधिकारिक बदलाव पर विचार संभव है.
China Earthquake: चीन में भूकंप से 111 की मौत, 200 से अधिक लोग घायल