रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukrain War) में बैकफुट पर जाते रूस ने ब्रिटेन (Britain) और अमेरिका (USA) को बड़ी धमकी दे डाली है. रूस ने परमाणु परीक्षण (Nuclear Test) के बाद बड़ा दावा किया है. रूस सैन्य अधिकारी से साफ कर दिया कि अगर रूस पर परमाणु हमला होता है. तो वे ब्रिटेन को डुबो देंगे और अमेरिका को तबाह कर देंगे.
अमेरिका पर हमले के लिए परमाणु अभ्यास !
रूस के एक शीर्ष सैन्य विशेषज्ञ ने दावा किया है कि पुतिन ने परमाणु अभ्यास के दौरान ब्रिटेन और अमेरिका को डुबोने का अभ्यास किया है. इस जोरदार न्यूक्लियर टेस्ट में कई मिशाइलें दागी गईं और पश्चिमी देशों (Western Countries) पर हमले का अभ्यास किया गया.
इसे भी पढ़ें: Putin lauds Modi: रूसी राष्ट्रपति ने PM मोदी को बताया सच्चा देशभक्त, 'यूक्रेन पर नहीं करेंगे परमाणु हमला'
रूस के परमाणु हमले में डूब जाएगा ब्रिटेन-दावा
रूस के नेशनल डिफेंस मैगजीन (Russian National Defense Magazine) के एडिटर कर्नल इगोर कोरोटचेंको ने रूसी सरकारी टीवी चैनल से बात करते हुआ कहा कि अगर रूस पर परमाणु हमला होता है. तो वे ब्रिटेन और अमेरिका को पूरी तरह से तबाह कर देंगे. दावा किया गया कि रूसी हमले में ब्रिटेन अटलांटिक सागर (atlantic sea) में डूब जाएगा, जबकि अमेरिका में एक नौसैनिक जलडमरूमध्य बनेगा, जिसका नाम कामरेड स्टालिन के नाम पर रखा जाएगा.
यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक कर सकते हैं पुतिन
रूस ने दावा किया है कि रूसी अभ्यास जोरदार पलटवार की स्थिति को ध्यान में रखकर किया गया है. लेकिन जानकार मान रहे हैं कि पुतिन रूस पर हमला होने के हालात नें परमाणु अटैक की बात जरूर कर रहे हैं, लेकिन वो यूक्रेन को कभी भी न्यूक्लियर अटैक से निशाना बना सकते हैं.
यहां भी क्लिक करें: History of Twitter: कैसे ट्विटर इतना बड़ा बन गया; जानिये ट्विटर का इतिहास