57 मुस्लिम देशों के संगठन OIC यानी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (J&K) का मुद्दा उठाया और भारत के खिलाफ जहर उगला है. OIC ने जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 लगाने और वहां के लोगों को अपने फैसले के अधिकार की बात कही है. गुरुवार को संगठन ने ट्वीट किया कि 27 अक्टूबर को कश्मीर (Kashmir) पर भारत के कब्जे को 75 साल पूरे हो गए हैं. वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के आत्म-निर्णय के अधिकार को लेकर उनके साथ है.
ये भी पढ़ें: Putin lauds Modi: रूसी राष्ट्रपति ने PM मोदी को बताया सच्चा देशभक्त, 'यूक्रेन पर नहीं करेंगे परमाणु हमला'
OIC संगठन ने नरेंद्र मोदी सरकार से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने की मांग की है. साथ ही कहा है कि जो भी कश्मीर में डेमोग्राफिक बदलाव किये जा रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए कदम उठाएं. साथ ही यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की कोशिशें तेज करने की मांग की है.
इस्लामिक संगठन के इस बयान के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है, ताकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत पर प्रेशर बनाया जा सके. हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है, जब कश्मीर के मुद्दे पर OIC ने बयान दिया है. हालांकि भारत कई बार ओआईसी को आगाह कर चुका है कि वह कश्मीर पर पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को आगे ना बढ़ाए.
बता दें कि 27 अक्टूबर को भारत इन्फेंट्री डे के रूप में मनाता है. इसी दिन भारतीय सेना ने घुसपैठियों को खदेड़ते हुए कश्मीर के बड़े हिस्से को पाकिस्तान के कब्जे से बचाया था. गुरुवार को इसी मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य पीओके के गिलगिट और बाल्टिस्तान जैसे हिस्सों को वापस अपनी सीमा में शामिल करना है.