Israel-linked Oil Tanker: एक निजी सुरक्षा फर्म ने रविवार को कहा कि इजराइल से जुड़े एक तेल टैंकर को यमन के अदन तट पर एक अज्ञात फोर्स ने जब्त कर लिया है. निजी खुफिया फर्म एंब्रे ने कहा कि ज़ोडियाक मैरीटाइम के स्वामित्व वाले सेंट्रल पार्क को अदन की खाड़ी में जब्त कर लिया गया. बता दें कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि हमले के पीछे कौन था.
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक अमेरिकी नौसेना के 5वें बेड़े जो मध्यपूर्व में गश्त करता है, ने सवालों का तुरंत जवाब नहीं दिया है. एंब्रे ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिकी नौसैनिक बल लगे हुए हैं और उन्होंने जहाजों को क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा है.''
Israel-Hamas War: इजराइल के साथ युद्ध में उत्तरी गाजा में हमास के टॉप कमांडर अहमद अल-गंदौर की मौत