दुनिया में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से बढ़ने की खबरों के बीच सोमवार को अमेरिका में दर्ज केसों की संख्या ने 10 लाख से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया. एक दिन में आया यह आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है. USA टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी भी पिछली लहर की तुलना में इस दिन तीन गुना से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए, जो दस लाख से ज्यादा हैं.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले हफ्ते हर 100 अमेरिकी नागरिकों में से लगभग एक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यूएसए टुडे की रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ओमिक्रॉन पर कार्रवाई के लिए वाइट हाउस में कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है.
अमेरिका में इससे पहले बीते गुरुवार को करीब 591,000 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए थे. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 5.5 करोड़ कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं, अब तक 8,26,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.