ओमिक्रॉन की वजह से दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. अब ऑस्ट्रेलिया में भी ओमिक्रॉन के पहले मरीज़ की मौत हो गई है. ये मौत यहां के न्यू साउथ वेल्स स्टेट में हुई. 80 साल के ओमिक्रॉन से संक्रमित एक बुजुर्ग ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें। उत्तराखंड के औली और कश्मीर में भारी बर्फबारी से सैलानियों में खुशी, उत्तर भारत में भी ठंड
जानकारी के मुताबिक, ये बुजु़र्ग फुली वैक्सीनेटेड थे, हालांकि उम्र से जुड़ी कई बीमारियों ने उन्हें जकड़ा हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले इस न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को 6 हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले. खबरों के मुताबिक, फिलहाल यहां 524 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 55 की हालत गंभीर बनी हुई है.
स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हेजार्ड ने कहा कि, सरकार स्टाफ की कमी की वजह से कोविड-19 के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के लिए खुद को क्वारंटाइन करने की जरूरत को खत्म करने पर विचार कर रही है.