USA News: अमेरिका के ओहायो हवाई अड्डे (Ohio Airport) पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान (plane fire) से पक्षी के टकराने पर उसके इंजन में आग लग गई. विमान सुरक्षित वापस जमीन पर लौट आया. विमानन कंपनी के मुताबिक, विमान की मरम्मत की जाएगी और अभी उसकी सेवाएं रोक दी गई हैं.
दरअसल ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ (American Airlines) के विमान संख्या 1958 ने कोलंबस के जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (John Glenn Columbus International Airport of Columbus) से सुबह करीब पौने 8 बजे उड़ान भरी थी और वह फीनिक्स (Phoenix) की ओर जा रहा था. उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही उसमें आग लगने का पता चला और बोइंग 737 हवाई अड्डे पर लौट आया, जहां दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया.