America की Joe Biden सरकार ने कैपिटल हिल (Capitol Hill) यानी अमेरिकी संसद की इमारत पर साल 2021 में हुए बवाल की गुरुवार को पहली बरसी मनाई. इस दौरान बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर भी निशाना साधा.
बाइडेन बोले ‘हमारे इतिहास में पहली बार हुआ जब राष्ट्रपति की न केवल हार हुई बल्कि उन्होंने शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांरण को भी रोकने का प्रयास किया और भीड़ कैपिटल में दाखिल हो गई, लेकिन वे असफल रहे.’
जो बाइडेन ने कहा कि 6 जनवरी 2021 के बारे में ईश्वर की सच्चाई है कि वे संविधान को नष्ट करना चाहते थे, लोकतंत्र पर हमला किया गया था. हम लोगों ने सहा और हम लोगों की जीत हुई.
अमेरिकी राष्ट्रपति और डेमोक्रेट सांसदों के दिन की शुरुआत स्टैच्यूरी हॉल से हुई, जो उन कई स्थानों में से है जहां ट्रंप समर्थकों की भीड़ ने पिछले साल धावा बोला था.
ये भी पढ़ें| Omicron की दहशत के बीच राहत दे रहे वैज्ञानिकों के दावे, देखिए पूरी ख़बर