सूडान (Sudan) में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हिंसा जारी है. इस बीच भारतीयों की वतन वापसी के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' (Operation Kaveri) के तहत 121 भारतीयों को वायुसेना ने रात में निकाला है. वायुसेना का ये साहसिक कार्य चर्चा में है. दरअसल जर्जर रनवे पर नाइट विजन गॉगल्स के सहारे विमान को लैंड कराया गया. इस बेहद साहसी ऑपरेशन को 8 कमांडो ने मिलकर अंजाम दिया.
Operation Kaveri: सूडान से भारतीयों का 10वां जत्था जेद्दाह के लिए रवाना, लोगों के छलके आंसू
गरुड़ कमांडो की सुरक्षा में C-130J जैसा सुपर हर्क्यूलिस विमान रात में सूडान की राजधानी खार्तूम से लगभग 40 किमी उत्तर में वाडी सैय्यिदना में एक छोटे से जर्जर हवाई पट्टी पर उतारा गया. वहां से 121 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जेद्दाह पहुंचाया गया. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हवाई पट्टी पर विजिबिलिटी बेहद कम थी. घना अंधेरा होने की वजह से पायलट्स ने नाइट विजन गॉगल्स की मदद से यहां विमान को लैंड कराया. भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि 27 अप्रैल की रात और 28 की सुबह तक ये साहसिक ऑपरेशन चलाया गया.