India Canada Row: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष (Leader Of Opposition) पियरे पोइलिवरे के निशाने पर हैं. नाजी को सम्मानित करने के लिए उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो की आलोचना की है. उन्होंने पीएम जस्टिन ट्रूडो को एसएस (एक नाजी डिवीजन) के 14वें वाफेन ग्रेनेडियर डिवीजन के पूर्व 'लड़ाके' से मिलने और सम्मानित करने के लिए माफी मांगने के लिए कहा है.
पियरे पोइलिवरे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर लिखा 'आज यह बात सामने आई है कि जस्टिन ट्रूडो ने एसएस (एक नाजी डिवीजन) के 14वें वेफेन ग्रेनेडियर डिवीजन के एक अनुभवी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. उदारवादियों ने यूक्रेनी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान इस नाजी दिग्गज को हाउस ऑफ कॉमन्स के पटल पर मान्यता देने की व्यवस्था की.
यहां भी क्लिक करें: India-Canada Row: कनाडा के बदले सुर! रक्षा मंत्री ने भारत के साथ रिश्ते को बताया महत्वपूर्ण
कनाडा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा- 'यह जस्टिन ट्रूडो की ओर से फैसले में एक भयावह त्रुटि है, जिनका व्यक्तिगत प्रोटोकॉल कार्यालय सभी मेहमानों की व्यवस्था और जांच और इस तरह की राज्य यात्राओं के लिए प्रोग्रामिंग के लिए जिम्मेदार है.'
हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश किए जाने और सम्मानित किए जाने से पहले किसी भी सांसद (जस्टिन ट्रूडो के अलावा) को इस व्यक्ति के अतीत की जांच करने का अवसर नहीं मिला. चेतावनी या संदर्भ के बिना, कमरे में मौजूद किसी भी सांसद ( ट्रूडो के अलावा) के लिए इस अंधेरे अतीत के बारे में जानना असंभव था. ट्रूडो को व्यक्तिगत रूप से माफी मांगनी चाहिए और दूसरों पर दोष मढ़ने से बचना चाहिए जैसा कि वह हमेशा करते हैं.