चीन (china) की सख्त COVID-19 नीति के खिलाफ 26 नवंबर की रात चीन के शंघाई (Shanghai )में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, इसमें लोगों को कोविड संबंधी चीनी सरकार के प्रतिबंधों के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. यह प्रदर्शन उरुमकी में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत और नौ लोगों के घायल होने के बाद शुरू हुआ. इस कड़ी में कोविड नीति पर रोष व्यक्त करते हुए चीनी नागरिक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे.
चीनी नागरिको ने लगाए "शी जिनपिंग पद छोड़ो" जैसे नारे
डीडब्ल्यू न्यूज ईस्ट एशिया के संवाददाता विलियम यांग (william yang)ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें 'उरुमकी रोड' पर लोगों ने शी जिनपिंग की अगुवाई वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (protest) किया. नागरिकों ने "कम्युनिस्ट पार्टी को हटाओ", "कम्युनिस्ट पार्टी पद छोड़ो" और "शी जिनपिंग पद छोड़ो" जैसे नारे लगाए.
ये भी देखे:PTI के नुमाइंदे असेंबली से देंगे इस्तीफा, इमरान खान का बड़ा फैसला
सड़कों पर उतरे लोग
शंघाई (Shanghai )में विरोध प्रदर्शनों के संबंध में ट्वीट्स की एक सीरीज में विलियम यांग ने कहा कि अनगिनत लोग उरुमकी रोड पर इकट्ठा हुए और नारे लगाए, "मुझे पीसीआर टेस्ट नहीं चाहिए, मुझे आजादी चाहिए." चीन में कोरोना के मामले जैसे ही बढ़े तो सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन (Lockdown)लगा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शंघाई के 25 मिलियन लोगों को इस साल की शुरुआत में दो महीने के लिए लॉकडाउन में रखा गया था. यही कारण है कि अब लोगों ने सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़े: इटली में भारी भूस्खलन, 100 लोग फंसे , राहत बचाव कार्य जारी