टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया (team india)का सफर खत्म हो गया है. 10 नवंबर को सेमीफाइनल (semifinal)में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद भारत का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का का सपना टूट गया. भारत की हार पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का रिएक्शन भी आया.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (shahbaz sharif)ने भारत की हार पर ट्वीट किया और रविवार को इंग्लैंड-पाकिस्तान के फाइनल मुकाबले की बात की. यहां उन्होंने टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश की. जिसपर भारतीय फैन्स (indian fansz)का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने इसका जवाब भी दिया.
ये भी देखे :मालदीव में दर्दनाक हादसा, इमारत में भीषण आग लगने से 9 भारतीय समेत 10 लोगों की मौत
ट्रोल हो गए पाक पीएम
शहबाज़ शरीफ (shahbaz sharif)ने अपने ट्वीट में लिखा कि रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का फाइनल मुकाबला होगा. बता दें कि भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल यानी गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिली है. ऐसे में इंग्लैंड का स्कोर 170/0 रहा. जबकि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, उस वक्त पाकिस्तान (pakistan) का स्कोर 152/0 था. शहबाज़ शरीफ ने इसी बात का जिक्र तंज कसते हुए किया.
शहबाज ने इसी बात का जिक्र तंज कसते हुए किया.पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इस तरह के ट्वीट पर भारतीय यूज़र्स ने करारा जवाब दिया. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि आप किसको सपोर्ट करोगे, क्योंकि आपका पैसा तो इंग्लैंड में ही इन्वेस्ट हुआ है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि आप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (pakistani pm )हैं या फिर पाकिस्तान के प्राइम कॉमेडियन? भारतीय यूज़र्स ने शहबाज शरीफ को 1971 की लड़ाई की भी याद दिला दी और कहा कि तुम्हारा रिकॉर्ड तो 93000/0 था. सिर्फ भारतीय यूज़र्स ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी यूजर्स ने भी शहबाज शरीफ को ट्रोल किया और लिखा कि वर्ल्ड कप के अलावा मुल्क पर भी फोकस कर लें.
ये भी पढ़े :‘इमरान खान को गोली लगी, पोस्टमॉर्टम क्यों नहीं हुआ...’ देखें पाक PM का Viral Video