Karachi Police Head Quarter Attack: पाकिस्तान के कराची में आतंकियों ने पुलिस मुख्यालय पर ही हमला बोल दिया. खबर है कि पुलिस मुख्यालय में 10 से अधिक आतंकी मौजूद हैं. शुक्रवार को हुए इस हमले में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. Geo News की खबर के मुताबिक आतंकवादियों को खत्म करने का अभियान चल रहा है. इस ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए हैं और 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें दो रेंजर्स और एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की कभी हो सकती है गिरफ्तारी
Geo News की खबर के मुताबिक हमला शुक्रवार शाम लगभग 7:10 बजे शुरू हुआ और अभी भी जारी है. आतंकवादियों द्वारा 5 मंजिला पुलिस भवन को निशाना बनाने के बाद कई विस्फोटों की सूचना मिली. हमलावर पुलिस की वर्दी पहनकर कार्यालय में दाखिल हुए थे.