Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारातियों (Bus accident) को ले जा रही एक तेज रफ्तार बस खाई में गिरने से कम से कम 15 लोगों (15 killed) की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए. दरअसल इस्लामाबाद से लाहौर (Islamabad to Lahore) जा रही बस रविवार देर रात लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर कल्लार कहार साल्ट रेंज क्षेत्र में पलट गई. बस में शादी समारोह से लौट रहे लोग सवार थे.
यह भी पढ़ें: Joe Biden Visit To Kyiv: ट्रेन से 10 घंटे का सफर तय कर बाइडेन पहुंचे कीव, जानिए यूक्रेन को क्या मिला?
घायलों को रावलपिंडी और इस्लामाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनमें से 11 की हालत गंभीर है. खबर है कि ब्रेक के काम बंद कर देने के कारण दुर्घटना हुई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने हादसे पर दुख जताया है.