पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत (Sindh Province) में होली के मौक पर हिंदू डॉक्टर (Hindu Doctor) धर्मदेव राठी की उनके ही ड्राइवर ने चाकू से गला रेतकर हत्या (Stabbed to death) कर दी. पाकिस्तानी अखबार 'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर की हत्या उस समय की गई जब वो अपने घर लौट रहे थे.
खबर है कि डॉक्टर के होली खेले जाने से उनका ड्राइवर नाराज था जिसकी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल हत्यारे ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद से ही प्रांत के हिंदू अल्पसंख्यक दहशत में हैं.