पाकिस्तान (Pakistan) के अल्पसंख्यक हिंदू (Minority Hindus) जबरन धर्मांतरण, अपहरण और नाबालिगों के विवाह के कथित मामलों को लेकर काफी गुस्से में हैं. हिंदुओं की ओर से इस महीने के अंत में एक बड़ी रैली निकालने की तैयारी है. ये लोग कराची में सिंध विधानसभा भवन के बाहर शामिल होंगे.
ये भी देखें: गलवान में जिनसे लड़ा चीन, फिर क्यों खरीद रहा वही हथियार?
देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन पाकिस्तान दारावर इत्तेहाद (PDI) के बैनर तले इसका आयोजन किया जा रहा है. इस संगठन की ओर से सोशल मीडिया पर कई पोस्टर भी जारी किए गए हैं.
ये भी देखें: इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी... 29 मार्च तक गिरफ्तारी का आदेश
आपको बता दें कि सिंध प्रांत के विभिन्न जिलों में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्मपरिवर्तन का मामला 2019 में सिंध विधानसभा में भी उठा था.