तुर्की और सीरिया में भूकंप (Earthquake)से मरने वालों की संख्या 22,000 का आंकड़ा पार कर गई है. वहीं इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को भूकंप प्रभावित तुर्की के लिए 10 अरब पाकिस्तानी रुपए के रिलीफ पैकेज (relief package) की घोषणा की है. पाकिस्तान ने यह मदद ऐसे समय में देने की घोषणा की है जब वह खुद दुनिया भर में कर्ज के लिए मिन्नतें कर रहा है.
ये भी देखे:Gautam Adani को हिंडनबर्ग से बचा पाएगी Wachtell!, मस्क को Twitter के साथ करनी पड़ी थी डील
शरीफ ने सामाजिक संगठनों और उद्योगपतियों से भी की मदद की अपील
लाहौर में राहत सामग्री रवाना करने के दौरान शहबाज शरीफ ने कहा पाकिस्तान (Pakistan) कभी भी तुर्की को इस हालत में नहीं छोड़ेगा. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सामाजिक संगठनों और उद्योगपतियों से कहा है कि वह मदद के लिए सहायता राशि में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन (Tayyip Erdoğan)ने पाकिस्तान की यात्रा एक ऐसे समय में की थी, जब पूरा देश बाढ़ की चपेट में था.
ये भी पढ़े:तुर्की में अब-तक करीब 20 हजार लोगों की मौत, NDRF ने बचाई 6 साल की मासूम की जान