पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद (Masjid) फिदायीन हमलें (Peshawar Blast) में अबतक करीब 93 लोगों के मारे जाने की खबर है और लगभग 221 अन्य घायल हो गए. इनमें से 47 की हालत गंभीर है. मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी (Police) हैं. ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि करीब दो किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी. ये मस्जिद पुलिस मुख्यालय इलाके में थी जहां शहर की सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होती है.
यह भी पढ़ें: Florida Mass Shooting: अमेरिका के फ्लोरिडा में कार सवार बदमाशों ने सरेराह की फायरिंग,10 लोग घायल
हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है. TTP के मृत कमांडर उमर खालिद (Commander Umar Khalid) के एक भाई ने यह दावा किया. उसने कहा कि यह आत्मघाती हमला अफगानिस्तान (Afghanistan) में पिछले साल अगस्त में मारे गए उसके भाई की मौत का बदला है.