पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनखवा (Khyber Pakhtunkhwa) में स्थित बन्नू काउंटर टेररिज्म सेंटर (Counter Terrorism Center) पर हमला कर दिया है. मिलिट्री अफसरों को छुड़ाने के लिए की गई कार्रवाई में 33 आतंकी मारे गए हैं. हालांकि सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के 2 कमांडों भी शहीद हो गए हैं. इसी के साथ पाकिस्तानी सेना ने 50 घंटे बाद CTD में बंधक बनाए गए सभी अफसरों को रिहा करवा लिया है.
Pakistan: बिलावल भुट्टो ने फिर उगला जहर, कहा- 'मैंने तो वही कहा, जो भारतीय मुस्लिम बोलते हैं'
पाक सेना (Pakistani army) की कार्रवाई के बाद यहां चारों तरफ धुएं का गुबार दिख रहा है. बता दें कि तालिबान के कुछ लड़ाकों ने बन्नू कैंट में कब्जे में ले लिया था. इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने TTP (तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान) के कब्जे से अपने अफसरों को छुड़ाने के लिए 2 दिनों तक वार्ता की, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला.