Bilawal Bhutto Comment On PM Modi: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल-भुट्टो जरदारी (Bilawal-Bhutto Zardari) ने एक बार फिर से जहर उगला है. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) से बातचीत में भुट्टो ने पीएम मोदी (PM Modi) पर दिए गए खुद के बयान को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि, "मैंने जो कमेंट किया, वो शब्द मेरे नहीं थे, मैंने मोदी के लिए 'गुजरात का कसाई' शब्द ईजाद नहीं किया. गुजरात दंगों (Gujarat Riots) के बाद भारत में मुसलमानों ने ही मोदी के लिए उस शब्द का इस्तेमाल किया था. PM नरेंद्र मोदी के बारे में अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए बिलावल ने कहा कि वो बस "एक ऐतिहासिक तथ्य" का जिक्र कर रहे थे.
बता दें कि पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिलावल ने पीएम मोदी को 'गुजरात का कसाई' बताया था.