पीएम मोदी (PM Modi) पर पिछले दिनों आपत्तिजनक टिप्पणी कर चौतरफा निंदा झेल चुके, पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने अब खुद की तुलना गधे (Donkey) से कर दी है. बिलावल का ये बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है, और लोग खूब मजे ले रहे हैं. दरअसल, गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बिलावल ने अपनी विदेश यात्राओं का बचाव करते हुए ये बयान दिया.
उन्होंने कहा कि वो अपनी विदेश यात्राओं के लिए भुगतान करते हैं और "कड़ी मेहनत" करते हैं. उनके कार्यालय ने "उनसे गधे की तरह काम करवाया". उन्होंने दावा किया कि वो एकमात्र ऐसे विदेश मंत्री होंगे, जो खुद टिकट खरीदता है, अपने होटल के बिल भरता है और पाकिस्तान के लोगों पर बोझ नहीं डालता.