पाकिस्तान (Pakistan) जैसे देश, जहां पुरुषों को हर बात पर तवज्जो मिलती दिखाई देती है, उस देश में हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) ने मर्दों को पीछे छोड़कर राजनीति में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. वो हिना रब्बानी खार जिनके चर्चे भारत से लेकर दुनिया भर में हैं. उन्हें एक बार फिर पाकिस्तान के विदेश राज्यमंत्री (Pakistan Foreign Minister) की जिम्मेदारी मिली है. आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के कोटे से उन्हें विदेश राज्यमंत्री बनाया है. 44 साल की हिना को ब्यूटी विद ब्रेन (beauty with brain) कहा जाता है.
इससे पहले हिना 2011 से 2013 तक पाकिस्तान की विदेश मंत्री रह चुकी हैं. इतना ही नहीं वो पाकिस्तान की पहली महिला राजनेता थीं, जिन्हें ये मंत्रालय दिया गया था. सबसे कम उम्र में विदेश मंत्री बनने का रिकॉर्ड भी हिना के नाम है. नर्म मिजाज वाली इस नेता ने पिछले दिनों संसद में इमरान खान (Imran Khan) के विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) से कुछ ऐसे सवाल पूछे कि वो बगले झांकने लगे थे.
इश्क के रहे चर्चे
साल 2012 में खबर आई थी कि बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच अफेयर (Hina Rabbani Khar affair) है. जब दोनों नेताओं के अफेयर की खबरें कई दिनों तक सुर्खियों में बनी रहीं और सियासी नुकसान नजर आने लगा तो PPP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अफेयर की खबरों को अफवाह बताया था.
बता दें कि बिलावल भुट्टो-जरदारी का नाम नए मंत्रियों में शामिल नहीं है. अटकलें थीं कि वे पाकिस्तान के अगले विदेश मंत्री हो सकते हैं. भुट्टो को पीछेकर खार का विदेश मंत्रालय में दाखिल होना, उनके तजुर्बे और रुतबे दोनों की कहानी कहता है.