पाकिस्तान (Pakistan) के कट्टरपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक (Tahreek-E-Labbaik) के इस्लामी नेता अमीर हाफिज साद हुसैन रिजवी (Ameer Hafiz Shad Rizvi) ने हाल ही में एक बयान दिया है, जिसमें वो दुनिया को न्यूक्लियर बम से डराने की बात कह रहा है. अमीर हाफिज बयान में कह रहा है पाकिस्तान को दुनिया को डरा कर अपनी मांगों को पूरा करवाना चाहिए ना कि भीख मांग कर.
आर्थिक संकट से घिरा है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तानी कट्टरपंथी नेता अमीर हाफिज साद हुसैन रिजवी का बयान उस वक्त आया है, जब पूरा मुल्क तंगहाली की दहलीज पर खड़ा है. पाकिस्तान सरकार के पास पैसा नहीं है और जनता गरीबी से लाचार है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल पर 35 रुपये प्रति लिटर का इजाफा किया है.