Video Viral: कसाई पर गाय के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जो पाकिस्तान (Pakistan) का है. वीडियो में गाय कसाई को काफी दूर तक घसीटते हुए ले जाती दिखाई दे रही है...और उस शख्स को बचाने के लिए गाय के पीछे कुछ लोग भी दौड़ते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) के मुताबिक, वायरल वीडियो कराची (Karachi) के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Sri lanka: श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर छोड़ा देश...पहुंचे मालदीव
गाय ने कब किया हमला?
कहा जा रहा है कि ये घटना तब हुई जब गाय की कुर्बानी के लिए उसे ले जाया जा रहा था और शख्स उसे रस्सी से खींचकर नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी गाय ने जोर का झटका देते हुए शख्स पर हमला किया और भागने लगी. इस दौरान रस्सी में कसाई भी फंस गया और गाय के साथ ही काफी दूर तक घिसटता रहा.
ये सब देख वहां मौजूद कुछ और लोग भी उसे बचाने के लिए शोर मचाते हुए गाय के पीछ भागे. थोड़ी दूर जाकर गाय की रस्सी में फंसा शख्स बाहर निकल पाया और उसे बचाने आए लोगों ने गाय को नियंत्रित किया.